क्या है Domain name ? इसे क्यों इस्तेमाल करते है इसके प्रकार पुरी जानकारी -2019
दोस्तों अपने domain या Domain name का नाम तो ज़रुर सुना होगा, आप में से मेरे कुछ मित्र होंगे जिन्हें इसके बारे मे मालूम होगा तो किसी को नही तो आज ये विषय आपके लिए लाया हूँ तो चलिए समझते है कि domain name क्या होता है ? इसे क्यों इस्तेमाल करते है , इसे कैसे इस्तेमाल करते है ? कितने प्रकार के होते है ? पूरी जानकारी के साथ!
![]() |
Domain name क्या है ? |
Domain name क्या है ?
Domain name आपके व्यवसाय, company, Blog ओर website का नाम होता है. Domain name आपकी website या Blog का वो पता होता है जिससे की internet इस्तेमाल करने वाले लोग आसानी से आपके वेबसाइट या फिर ब्लॉग तक पहुंच सकते है.
Computer इसे ip address के जरिये समझता है जो 106.192.11.152 इस प्रकार होता है, अब मनुष्य इस ip address को याद नही रख सकता तो इसे सरल करने के लिए DNS ( domain name system) का उपयोग किया जा रहा है जिससे कि लोग आपकी website को आसानी से खोज सकें!
आइये इसे आसान भाषा मे समझते है
अब मान लो की मेरा नाम “106.192.11.152” है तो ये आपको समझ नही आएगा ओर आपको याद रखने में भी दिक्कत होगी
अब मैं कहूँ मेरा नाम “राहुल देव” है तो आप इसे जल्द समझ जाओगे ओर इसे याद रखने में आपको कोई दिक्कत भी नही होगी
इसी प्रकार मैं अपनी website का ip address “106.192.11.152” दूं तो शायद आप को याद रखने में दिक्कत होगी परन्तु अगर मैं आपको https://getgayan.blogspot.com कहूँ तो आप जल्द इसे याद रखेंगे. हर domain name के पीछे एक ip address होता है जैसे “105.182.91.132” अब इस ip address को हर कोई याद नही सकता तो domain name system का उपयोग किया जाता है जिससे कि आपकी website तक आसानी से पहुंचा जा सके ओर इसे याद रखने में भी कोई दिक्कत नही होती है
Domain name को क्यों इस्तेमाल करते है?
दोस्तों अगर आप भी business website, blog, या personal website बनाना चाहते है या बनाने की सोच रहे है तो आपको एक domain name की आवश्यकता होगी जो कि आपको कई online websites उपलब्ध कराती है.
एक domain name एक ही बार उपलब्ध करवाया जाता है अर्थात पूरी दुनिया मे आपके domain name जैसा नाम कोई दूसरा इस्तेमाल नही कर सकता है.
Domain name को कैसे इस्तेमाल करते है ?
दोस्तों online Market में ऐसी कई online website उपलब्ध है जो आपको अच्छे domain उपलब्ध कराती है पर उनमें से कुछ trusted sites है जैसे GoDaddy, Big Rock है. ये website आपको domain name के साथ web hosting
कि सुविधा भी देती है.
Domain name कितने प्रकार के होते है?
दोस्तों अब हम बात करेंगे domain name कितने प्रकार के होते है वैसे तो domain name कई प्रकार के होते है इसमें TLD ( top level domains), Country level domains, Sub name domain
आइये इसे समझते है.
1. TLD (top level domains) -:
top level domains के अंतर्गत .com, .net, .edu, .org, .govt जैसे domains name आते है.
.com का इस्तेमाल व्यवसाय के लिए
.net का इस्तेमाल network sites के लिए
.edu का इस्तेमाल शिक्षा संस्थानों के लिये
.org का इस्तेमाल संस्था ओर संगठन के लिए
.govt का इस्तेमाल सरकारी विभाग के लिए किया जाता है.
.com का इस्तेमाल व्यवसाय के लिए
.net का इस्तेमाल network sites के लिए
.edu का इस्तेमाल शिक्षा संस्थानों के लिये
.org का इस्तेमाल संस्था ओर संगठन के लिए
.govt का इस्तेमाल सरकारी विभाग के लिए किया जाता है.
2. Country level domains -:
दोस्तों जैसे नाम से मालूम होता है कि ये country level domains है तो ये domain उसी देश में ही काम कर सकते है .in, .USA, .br जैसे कई नाम है
India में .in ओर कहीं .in.com भी देखने को मिलते है.
3. Sub domain name -:
sab domain name का उपयोग किसी विशेष स्थान, भाषा के लिए होता है जैसे www का इस्तेमाल पूरी दुनिया मे होता है ये भी एक sab domain name है अगर हम किसी विशेष भाषा के लिए sab domain name भी उपलब्ध है जैसे मेरी website हिंदी भषा में है तो मैं hi.getgayan.com या इंग्लिश में है तो eg.getgayan.com का इस्तेमाल करूँगा
उदाहरण के लिए www.amazon.com world wide के लिए है ओर India के लिए www.amazon.in.com है तो इसमें sab domain .in है
आशा करता हूँ कि आप को पूरी जानकारी मिली है अगर आपको इससे संबंधित कुछ और जानकारी चाहिए तो आप हमें comment करें हम आपके सवालों के उत्तर जरूर देंगें
अगर आपको ब्लॉग पोस्ट अच्छी लगी तो comment ओर share जरूर करना
धन्यवाद
0 Comments